Posts

Showing posts from October 16, 2016

Chief Minister of Uttar Pradesh 2017

Image
सब बोल रहे है की उत्तर प्रदेश चुनाव मे अगर बहुजन समाज पार्टी आ गई को उत्तर प्रदेश का भला हो जाएगा पर ऐसा होना मुश्किल है इस बार ना समाजवादी के नाम पर परिवार की राजनीति करने वाले आने चाहिए ना जाती के नाम पर राजनीति करके मूर्ति लगने वाली महारानी बहुजन समाज पार्टी--- जहा तक मुझे लगता है उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे अच्छा काम होगा क्योकि मै गोरखपुर मे बाबा का शासन देखा हू .... 4 साल से राजनीति को नज़दीक से देख रहा हू आम आदमी पार्टी से बहुत सिखाया है सही और ग़लत पहचानना

शरीर पर भस्म क्यों लगाते हैं भगवान शिव?

शिव भक्ति शिव भक्तों के लिए शिवजी का हर एक रूप निराला है। कहते हैं भगवान शिव भोले हैं, क्योंकि वे अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं। वे अपने भक्तों के समक्ष स्वयं प्रकट होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं एवं मन मुताबिक वरदान देते हैं शिव उपासना हिन्दू धर्म में शिव उपासना का विशेष महत्व है, कहते हैं किसी भी प्रकार की समस्या क्यों ना हो, शिवजी की मदद से सभी संकट दूर हो जाते हैं। शिवजी का जप करने से भक्त खुद में एक शक्ति को महसूस करता है। शायद इसी विश्वास के कारण भगवान शिव अपने भक्तों के बीच हर रूप में प्रसिद्ध हैं। भोले बाबा फिर वह भोले बाबा का रूप हो या फिर शिव का रौद्र रूप। उनके भक्त शिव के हर रूप के सामने सिर झुकाकर उन्हें नमन करते हैं। कुछ समय पहले हमने एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें यह प्रश्न उठाया गया था कि शिव भांग एवं धतूरे का सेवन क्यों करते हैं। शिव और रहस्य शिव की जटाओं से गंगा क्यों बहती है? शिवजी गले में सर्प धारण क्यों करते हैं? इसी तरह से कई ऐसे सवाल हैं जो खुद में एक रहस्य हैं। शिव का हर रूप निराला यूं तो शिव के हर रूप के पीछे कोई ना कोई रहस्य छिपा है, लेकिन ...

कप्तान साहब! मेरी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाइए

बलिया : अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए मशहूर नवागत पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के सामने एक पीड़ित पिता अपनी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लेकर शुक्रवार को प्रस्तुत हुआ। बड़ी शिद्दत से अपनी बात कहते - कहते वह फूट - फूट कर रो पड़ा और कहा कप्तान साहब मैं तीन महीने से नगरा थाने का चक्कर लगा रहा हूं। मेरी बेटी के हत्यारे आज भी स्वतंत्र हैं उनको सजा दिलाइए। गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर अंतर्गत शेरपुर ढोटारी निवासी गुलाब यादव ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पुत्री कुसुम यादव का विवाह 15 मई 2014 को नगरा थाना क्षेत्र के नवाबगंज   बलिया : अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए मशहूर नवागत पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के सामने एक पीड़ित पिता बलिया : अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए मशहूर नवागत पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के सामने एक पीड़ित पिता अपनी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लेकर शुक्रवार को प्रस्तुत हुआ। बड़ी शिद्दत से अपनी बात कहत...

दीपावली से पहले घर ले आएं ये वस्तुएं, होगी मां लक्ष्मी की कृपा

दिवाली पर धन योग भारत में दीपावली का त्यौहार सबसे बड़ा पर्व माना गया है। यह केवल कहने की बात नहीं है , इस त्यौहार को जिस हर्षोल्लास से लोग मनाते हैं उसी से इसका महत्व उजागर हो जाता है। किंतु बाजारों में जाकर वस्तुएं खरीदना , पटाखे जलाना , घरों को सजाना ही दिवाली नहीं है। दिवाली पर धन योग जो लोग इस पर्व के शास्त्रीय महत्व को समझते हैं एवं उसका पालन भी करते हैं , असल में वही दीपावली को सही रूप से मनाते हैं। यह दिन लक्ष्मी पूजन का है , या यूं कहे कि धन की देवी को घर पर आमंत्रित करने के लिए ही इतनी तैयारियां की जाती हैं। दिवाली पर धन योग मां लक्ष्मी घर पर पधारें , अपनी कृपा दृष्टि परिवार पर बरसाएं , बस यही कामना रहती हैं। यदि इस वर्ष दिवाली पर आप भी कैसे भी करके मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं , तो हमारे पास एक उपाय है। दिवाली पर धन योग शायद आप इस बात से वाकिफ हों कि दीपावली की रात तांत्रिक साधनाओं की भी रात होती ...