Chief Minister of Uttar Pradesh 2017
सब बोल रहे है की उत्तर प्रदेश चुनाव मे अगर बहुजन समाज पार्टी आ गई को उत्तर प्रदेश का भला हो जाएगा पर ऐसा होना मुश्किल है इस बार ना समाजवादी के नाम पर परिवार की राजनीति करने वाले आने चाहिए ना जाती के नाम पर राजनीति करके मूर्ति लगने वाली महारानी बहुजन समाज पार्टी--- जहा तक मुझे लगता है उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे अच्छा काम होगा क्योकि मै गोरखपुर मे बाबा का शासन देखा हू .... 4 साल से राजनीति को नज़दीक से देख रहा हू आम आदमी पार्टी से बहुत सिखाया है सही और ग़लत पहचानना
Comments
Post a Comment