Posts

Showing posts from June 18, 2017

भगवान शंकर भक्तों की प्रार्थना से बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं

Image
भगवान शंकर भक्तों की प्रार्थना से बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं . इसी कारण उन्हें ' आशुतोष ' भी कहा जाता है . वैसे तो धर्मग्रंथों में भोलेनाथ की कई स्तुतियां हैं , पर श्रीरामचरितमानस का ' रुद्राष्टकम ' अपने - आप में बेजोड़ है . ' रुद्राष्टकम ' केवल गाने के लिहाज से ही नहीं , बल्कि भाव के नजरिए से भी एकदम मधुर है . यही वजह है शिव के आराधक इसे याद रखते हैं और पूजा के समय सस्वर पाठ करते हैं .   ' रुद्राष्टकम ' और इसका भावार्थ   आगे दिया गया है ... नमामीशमीशान निर्वाणरूपं   ।   विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम् ॥ निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं   ।   चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम् ॥ 1 ॥ ( हे मोक्षरूप , विभु , व्यापक ब्रह्म , वेदस्वरूप ईशानदिशा के ईश्वर और सबके स्वामी शिवजी , मैं आपको नमस्कार करता हूं . निज स्वरूप में स्थित , भेद रहित , इच्छा रहित , चेतन , आकाश रूप शिवजी मैं आपको नमस्कार करता हूं .) निराकारमोङ्कारमूलं तुरीयं   ।   गिराज्ञ...

Aam Aadmi party with Kumar Vishwash

Image
अजीब बात है ना कुछ आम आदमी पार्टी मे मेंबर कुमार विश्वाश पर सवाल उठा रहे है ??? आखिर क्यों आखिर गलत क्या हो रहा है बस यही हो रहा है ना की अच्छे कार्यकर्ताओ को कुमार भैया महत्व दे रहे है जो कार्यकर्ता नाराज थे उन्हें गले लगा रहे है आम आदमी पार्टी मे कुमार विश्वाश जी का वही जगह है जैसे ब्रमांड की रचना मे भगवन विष्णु का था और कुछ लोग उन्हें गलत बोल रहे है वीडियो बना के शेयर कर रहे है क्योकि पुराने लोग वापस आ रहे है अच्छे लोग कुमार भाई की वजह से फिर से जुड़े रहे है .. सबको पता ह ै पंजाब इलेक्शन मे क्या हुआ था ऐसी हालत क्यों हो गया पार्टी का ... दिल्ली नगर निगम मे क्या क्या हुआ ... पार्टी के हेड ऑफिस जाने पर पार्टी मे नेता ऐसे मिलते है जैसे भगवन के दरसन करना हो . पार्टी के विधायक खुद AC रूम मे बैठकर जनता से मिलने का टाइम नहीं है. यही करने आये थे क्या .. कुछ लोग जो पार्टी के मुख्य कार्यालय मे बैठते है वो आने वाले कार्यकर्ता से सही से बात नहीं करते है इसे राजनीती कहते है क्या और जो इंसान सबसे छोटा कार्यकर्ता को गले लगा रहा है उसे आप गलत बोल रहे है ...... कुमार विश्वाश एक ब्रांड है आम...