कप्तान साहब! मेरी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाइए
बलिया : अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए मशहूर नवागत पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के सामने एक पीड़ित पिता अपनी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लेकर शुक्रवार को प्रस्तुत हुआ। बड़ी शिद्दत से अपनी बात कहते-कहते वह फूट-फूट कर रो पड़ा और कहा कप्तान साहब मैं तीन महीने से नगरा थाने का चक्कर लगा रहा हूं। मेरी बेटी के हत्यारे आज भी स्वतंत्र हैं उनको सजा दिलाइए।
गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर अंतर्गत शेरपुर ढोटारी निवासी गुलाब यादव ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पुत्री कुसुम यादव का विवाह 15 मई 2014 को नगरा थाना क्षेत्र के नवाबगंज
बलिया : अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए मशहूर नवागत पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के सामने एक पीड़ित पिता
बलिया : अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए मशहूर नवागत पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के सामने एक पीड़ित पिता अपनी बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लेकर शुक्रवार को प्रस्तुत हुआ। बड़ी शिद्दत से अपनी बात कहते-कहते वह फूट-फूट कर रो पड़ा और कहा कप्तान साहब मैं तीन महीने से नगरा थाने का चक्कर लगा रहा हूं। मेरी बेटी के हत्यारे आज भी स्वतंत्र हैं उनको सजा दिलाइए।
गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर अंतर्गत शेरपुर ढोटारी निवासी गुलाब यादव ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पुत्री कुसुम यादव का विवाह 15 मई 2014 को नगरा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी भूपेश यादव के पुत्र प्रमोद से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग और दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। कई बार इसके लिए हमारी पुत्री को मारा-पीटा भी। मैंने कुछ दिनों तक उनके वार्ता के क्रम में स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करता रहा। इसी बीच 24 जुलाई 2016 को उन्होंने हमारी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। नगरा थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। तत्कालिक प्रयास करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया, लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया था। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
Comments
Post a Comment