पाकिस्तान से अब मेज पर नहीं, युद्ध के मैदान में बात हो:
पुलवामा में हुए घृणित आतंकी हमले में बलिदानी वीर शहीद CRPF जवानों को भावपूर्ण नमन, मन बहुत आहत है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। शहीदों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएँ हैं, ईश्वर शोक संतप्त परिवारों की इस घड़ी में हिम्मत दें।