आम आदमी पार्टी आपने 2 साल के शासन मे क्या पाया क्या खो दिया
आम आदमी पार्टी एक ऐसा पार्टी को राजनीती बदलने के लिए भारतीय राजनीती मै आया था बहुत सारे नवजवान पार्टी के लिए नौकरी छोड़ कर पार्टी का सहयोग किये 2 साल दर दर की ठोकरे खाने वाला एक मै भी पार्टी के वफादार सिपाही था और हु पार्टी जब 2013 मै चुनाव लड़ी तो लोगो को और उस समय के सत्ताधारी पार्टी को लग रहा रहा था आखिर ये क्या कर लेंगे उस समय हमारे पास ना पैसे था ना ही कोई अनुभव , बस दिल मै एक लगन और देश बदलने की एक चाहत जो सारे नवजवान को एक कर दिया और पार्टी को 29 शीट मिला ... चुनाव के बाद हमारी सरकार बानी जो कुछ ही महीनो चल पाई उस समय लोगो मै एक अजीब सा दर्द था केजरीवाल के दिल्ली के सत्ता से दूर होने का गम फिर दिल्ली मै 2015 में फिर से चुनाव हुआ और भगवान की कृपा से आम आदमी पार्टी को बहुत ज्यादा सफलता मिली जो उसका हक़ भी था दिल्ली मै फिर से सरकार बानी और मुख्यमंत्री माननीय अरविन्द केजरीवाल बने ...