Posts

Showing posts from October 9, 2016

जिन्होंने समूचे हिन्दुस्तान को सपने देखना सिखाया.

Image
एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम था. उन्हें समूची दुनिया मिसाइल मैन के इतर एक शानदार इंसान के तौर पर याद करती है. एक अखबार वेंडर से इस दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में शुमार किए जाने वाले भारत जैसे देश का राष्ट्रपति होना कोई हंसीठट्ठा तो नहीं ही है. उन्होंने हमारी समूची पीढ़ी को सपने देखने और उनका पीछा करने के प्रति प्रेरित किया. वे 15 अक्टूबर 1931 के रोज  पैदा हुए थे. 1. वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. वे रामेश्वरम, तमिलनाडु में पैदा हुए थे. 2. उनके राष्ट्रपति पद की दावेदारी को भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने सपोर्ट किया था. 3. वे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में मिसाइलमैन के तौर पर याद किए जाते हैं. 4. वे कहते हैं, जिंदगी और वक्त से बढ़िया कोई शिक्षक नहीं. जिंदगी हमें वक्त का सही इस्तेमाल सिखाती है और वक्त हमें जिंदगी की अहमियत समझाता है. 5. भारत द्वारा पहले मूल परमाणु परीक्षण के बाद से दूसरी बार 1988 में भारत के पोखरन-द्वितीय परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका अदा की. 6. वे भारत रत्न के साथ-साथ कई सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से भी ...

Protest in Bihar with young politician of india Deepak Dwivedi

Image
आज जो युवाओं का गुस्सा प्रसाशन के खिलाफ था उसे सबने मंच से रखा। सफल धरने के लिये मैं सभी युवा साथिओं को दिल से धन्यवाद देता हूँ । मैं सभी लोगो का नाम तो नहीं लिख सकता पर मैं इतना ज़रूर कहूँगा।एकता में बल होता हैं और आज जैसे हम लोग एक होकर अहंकारी प्रसाशन को ललकारा हैं। ऐसे ही समय समय पर अगर वो गलत करेगे तो हम लालकरेगे ।कोई युवा आप तुगलकी फ़रमान को नहीं मानेगा करलो जितना मुक़दमा करना हैं आप क़ो। ईट का जवाब पत्थर से देंगे  Add caption  

AAP के 21 विधायकों को चुनाव आयोग ने दिया आखिरी मौका

आप के 21 विधायकों के संसदीय सचिव के मामले में चुनाव आयोग ने आप विधायकों को अंतिम मौका दिया है . चुनाव आयोग ने 21 विधायकों को नोटिस भेजकर कहा है कि उनको अपना पक्ष रखने के लिए 1 हफ्ते यानी कि 17 अक्टूबर तक का वक़्त दिया है . चुनाव आयोग ने साफ़ कहा है कि अब अगर 21 विधायकों ने जवाब नहीं दिया तो फिर उनको अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जाएगा . चुनाव आयोग में इस मामले की सुनवाई जुलाई महीने से चल रही है . अब तक सात तारीख पड़ चुकी हैं , लेकिन इनमें से अधिकतर तारीखों के दौरान आप विधायकों ने कोई न कोई वजह बताकर या शिकायत पर आपत्ति उठाकर सुनवाई आगे बढ़वाते रहे . और पिछली सुनवाई के दौरान भी अपना पक्ष रखने का मौका मांग लिया . इस बीच 7 अक्टूबर को एक और अर्ज़ी लगाकर कहा कि उनको अभी तक सारे दस्तावेज़ नहीं मिले हैं लिहाज़ा वो दस्तावेज़ उनको दिए जाएँ और उनको उन दस्तावेजों पर जवाब देने के लिए 8 हफ्ते का वक़्त दिया जाए . चुनाव आयोग ने दस्तावेज़ तो तु...

मेरे गाँव की मिट्टी की खुशबू अब भी मेरे तन में है

Image
मेरे गाँव की मिट्टी की खुशबू अब भी मेरे तन में है  रस्मों -रिवाजों की अदब अब भी मेरे मन में है ।  मैं दूर हूं लेकिन ह्रदय मेरा वहीं पर है रमा  पुरखों के मेरे कीर्ति की पूंजी वहीं पर है जमा ।  गाँव में नित ही मिला है स्नेह भी, सत्कार भी  गाते हैं मिल कर के सभी फगुआ, मधुर मल्हार भी । कानों में मेरे गूंजती है आज भी सोहर की धुन दिल मेरा है नाचता करताल की झंकार सुन । मत रोकिए मुझको यहाँ अब काव्य के इस मंच पर है जिक्र मेरे गाँव का बस चल गया तो चल गया ।।

history of obama in hindi

बराक ओबामा / Barack Obama  ये यूनाइटेड स्टेट के 44 वे राष्ट्रपति है , और साथ ही पाहिले अफ्रीकन अमेरिकन है जिन्होंने उस पद को प्राप्त किया . उनका जन्म होनोलुलु , हवाई में हुआ , ओबामा ये कोलंबिया यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक हुए , जहा उन्होंने हॉवर्ड लॉ सर्वेक्षण के राष्ट्रपति बनकर सेवा की . अपनी लॉ की डिग्री प्राप्त करने से पहले वे शिकागो के सामाजिक प्रबंधक थे . वे नागरिको के हक्क प्राप्त करने के लिए वकील का कम करते थे और उन्होंने 1992 से 2004 के बिच शिकागो यूनिवर्सिटी के शिकागो लॉ स्कूल में सैवेधानिक कानून का अध्ययन भी किया . उन्होंने ल्ल्लिनोईस सीनेट में 1997 से 2004 तक 13 जिलो को पुनर्स्थापित करने का काम भी किया , जो सफलता पूर्वक यूनाइटेड स्टेट में आज भी चल रहा है . 2004 में , ओबामा ने ध्यानपूर्वक अपने अभियान जो ल्ल्लिनोईस को यूनाइटेड स्टेट में सीनेट में लाने का था सीमाप्रांत प्रजातान्त्रिक पार्टी ने उन्हें जीत दिलाई . उनके मुलभुत ...