Aam Aadmi party with Kumar Vishwash




अजीब बात है ना कुछ आम आदमी पार्टी मे मेंबर कुमार विश्वाश पर सवाल उठा रहे है ??? आखिर क्यों आखिर गलत क्या हो रहा है बस यही हो रहा है ना की अच्छे कार्यकर्ताओ को कुमार भैया महत्व दे रहे है जो कार्यकर्ता नाराज थे उन्हें गले लगा रहे है आम आदमी पार्टी मे कुमार विश्वाश जी का वही जगह है जैसे ब्रमांड की रचना मे भगवन विष्णु का था और कुछ लोग उन्हें गलत बोल रहे है वीडियो बना के शेयर कर रहे है क्योकि पुराने लोग वापस आ रहे है अच्छे लोग कुमार भाई की वजह से फिर से जुड़े रहे है .. सबको पता है पंजाब इलेक्शन मे क्या हुआ था ऐसी हालत क्यों हो गया पार्टी का ... दिल्ली नगर निगम मे क्या क्या हुआ ... पार्टी के हेड ऑफिस जाने पर पार्टी मे नेता ऐसे मिलते है जैसे भगवन के दरसन करना हो . पार्टी के विधायक खुद AC रूम मे बैठकर जनता से मिलने का टाइम नहीं है. यही करने आये थे क्या .. कुछ लोग जो पार्टी के मुख्य कार्यालय मे बैठते है वो आने वाले कार्यकर्ता से सही से बात नहीं करते है इसे राजनीती कहते है क्या और जो इंसान सबसे छोटा कार्यकर्ता को गले लगा रहा है उसे आप गलत बोल रहे है ...... कुमार विश्वाश एक ब्रांड है आम आदमी पार्टी से उनकी पहचान नहीं है कुमार विश्वाश से आम आदमी पार्टी की पहचान है ... एक भी पद नहीं लिया कुमार भैया ने और आप लोग कहते हो लालची है .. सवाल उठाने का मन नहीं करता है पर सच है लोकसभा एलक्शन मे सारि दिल्ली जब वाराणसी गई थी अमेठी मे अकेले लड़ रहे थे ... सबको पता था अमेठी जितना आसान नहीं है पर पार्टी एक फैसले पर वो चले गए उन्हें आप लालची कह रहे हो सवाल उठा रहे हो... मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा पर आप देख लेना राजस्थान मे कुमार भैया के साथ अच्छा रहेगा हम सब उनके साथ है पार्टी मे जो लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे है उनसे कहना चाहता हु आप लोग शांत हो जाओ आप अपना काम करो
धन्यबाद
अरविन्द पांडेय

Comments

Popular posts from this blog

आखिर शिव कैसे है ?

History of Dhirubhai Ambani