आम आदमी पार्टी आपने 2 साल के शासन मे क्या पाया क्या खो दिया

आम आदमी पार्टी एक ऐसा पार्टी को राजनीती बदलने के लिए भारतीय राजनीती मै आया था बहुत सारे नवजवान पार्टी के लिए नौकरी छोड़ कर पार्टी का सहयोग किये  2 साल दर दर की ठोकरे खाने वाला एक मै भी पार्टी के वफादार सिपाही था और हु

पार्टी जब 2013 मै चुनाव लड़ी तो लोगो को और उस समय के सत्ताधारी पार्टी को लग रहा रहा था आखिर ये क्या कर लेंगे उस समय हमारे पास ना पैसे था ना ही कोई  अनुभव , बस दिल मै एक लगन और देश बदलने की एक चाहत जो सारे नवजवान को एक कर दिया और पार्टी को 29 शीट मिला ...

चुनाव के बाद हमारी सरकार बानी जो कुछ ही महीनो चल पाई  उस समय लोगो मै एक अजीब सा दर्द था केजरीवाल के दिल्ली के सत्ता से दूर होने का गम फिर दिल्ली मै 2015 में फिर से चुनाव हुआ और भगवान की कृपा से आम आदमी पार्टी को बहुत ज्यादा सफलता मिली जो उसका हक़ भी था

दिल्ली मै फिर से सरकार बानी और मुख्यमंत्री माननीय अरविन्द केजरीवाल बने ...10 फरवरी  2015 से ले कर आज तक आम आदमी पार्टी मै बहुत उतार चढ़ाव आये जो की दिल्ली सरकार को शायद परेसान करने की एक सोची समझी साजिश है

 2015 मै हमारी ६७ शीट आयी मै दावे के साथ कह सकता हु 67 विधायक मै से आप के 35 विधायक आज भी काम ढंग से नहीं कर रहे है ये वो लोग है जो दूसरी पार्टी को छोड़कर आये है पार्टी को इन्हें समझना चाहिए नहीं तो इन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए

आम आदमी पार्टी की दूसरी गलती आपने विधायको को खुस करने के लिए सारा पद  इन्हें ही दे दिया गया जो गलत है अब विधयक ना आपने एरिया का काम कर प् रहे है ना दूसरी जिम्मेदारी निभा पा रहे है

आम आदमी पार्टी की तीसरी गलती ये है की ये आपने मेंबर को भूल गए है चन्द लोगो को ले कर आगे बढ़ना चाहती हैआज मै ये आपसे कहना चाहता हु की दिल्ली की जनता दिल्ली सरकार के काम से खुस है पर आपने विधायक के काम से खुस नहीं है आखिर ऐसा क्यों हुआ क्योकि विधायक आपन काम भूल गए है हम जनता को क्या बोल के वोट मांगे थे सब भूल गए है जो गलत है

Comments

Popular posts from this blog

आखिर शिव कैसे है ?

History of Dhirubhai Ambani