मेरे गाँव की मिट्टी की खुशबू अब भी मेरे तन में है
मेरे गाँव की मिट्टी की खुशबू अब भी मेरे तन में है
रस्मों -रिवाजों की अदब अब भी मेरे मन में है ।
मैं दूर हूं लेकिन ह्रदय मेरा वहीं पर है रमा
पुरखों के मेरे कीर्ति की पूंजी वहीं पर है जमा ।
गाँव में नित ही मिला है स्नेह भी, सत्कार भी
गाते हैं मिल कर के सभी फगुआ, मधुर मल्हार भी ।
कानों में मेरे गूंजती है आज भी सोहर की धुन
दिल मेरा है नाचता करताल की झंकार सुन ।
मत रोकिए मुझको यहाँ अब काव्य के इस मंच पर
है जिक्र मेरे गाँव का बस चल गया तो चल गया ।।
रस्मों -रिवाजों की अदब अब भी मेरे मन में है ।
मैं दूर हूं लेकिन ह्रदय मेरा वहीं पर है रमा
पुरखों के मेरे कीर्ति की पूंजी वहीं पर है जमा ।
गाँव में नित ही मिला है स्नेह भी, सत्कार भी
गाते हैं मिल कर के सभी फगुआ, मधुर मल्हार भी ।
कानों में मेरे गूंजती है आज भी सोहर की धुन
दिल मेरा है नाचता करताल की झंकार सुन ।
मत रोकिए मुझको यहाँ अब काव्य के इस मंच पर
है जिक्र मेरे गाँव का बस चल गया तो चल गया ।।
Comments
Post a Comment