जिन्होंने समूचे हिन्दुस्तान को सपने देखना सिखाया.

एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम था. उन्हें समूची दुनिया मिसाइल मैन के इतर एक शानदार इंसान के तौर पर याद करती है. एक अखबार वेंडर से इस दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में शुमार किए जाने वाले भारत जैसे देश का राष्ट्रपति होना कोई हंसीठट्ठा तो नहीं ही है. उन्होंने हमारी समूची पीढ़ी को सपने देखने और उनका पीछा करने के प्रति प्रेरित किया. वे 15 अक्टूबर 1931 के रोज  पैदा हुए थे.

1. वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. वे रामेश्वरम, तमिलनाडु में पैदा हुए थे.
2. उनके राष्ट्रपति पद की दावेदारी को भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने सपोर्ट किया था.
3. वे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में मिसाइलमैन के तौर पर याद किए जाते हैं.
4. वे कहते हैं, जिंदगी और वक्त से बढ़िया कोई शिक्षक नहीं. जिंदगी हमें वक्त का सही इस्तेमाल सिखाती है और वक्त हमें जिंदगी की अहमियत समझाता है.
5. भारत द्वारा पहले मूल परमाणु परीक्षण के बाद से दूसरी बार 1988 में भारत के पोखरन-द्वितीय परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका अदा की.
6. वे भारत रत्न के साथ-साथ कई सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से भी पुरस्कृत किए गए थे.

Comments

Popular posts from this blog

आखिर शिव कैसे है ?

History of Dhirubhai Ambani