Posts

Showing posts from 2021

पितृ दोष और समाधान

 जन्म कुंडली के त्रिकोण भावों में से किसी एक भाव पर पितृ कारक ग्रह सूर्य की राहु अथवा शनि के साथ युति हो तो जातक को पितृ दोष होता है। राहु और शनि कुंडली के किसी भाव में विराजमान हो तो पितृ दोष होता है। लग्न तथा चन्द्र कुंडली में नवां भाव या नवमेश अगर राहु या केतु से ग्रसित हो तो। जन्म कुंडली में लग्नेश यदि त्रिक भाव (6,8 या 12) में स्थित हो तथा राहु लग्न भाव में हो तब भी पितृदोष होता है। अष्टमेश का लग्नेश, पंचमेश अथवा नवमेश के साथ स्थान परिवर्तन योग भी पितृ दोष का निर्माण करता है। दशम भाव को भी पिता का घर माना गया है अतः दशमेश छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो इसका राहु से दृष्टि या योग आदि का संबंध हो तो भी पितृदोष होता है। यदि आठवें या बारहवें भाव में गुरु-राहु का योग और पंचम भाव में सूर्य-शनि या मंगल आदि कू्र ग्रहों की स्थिति हो तो पितृ दोष के कारण संतान कष्ट या संतान सुख में कमी रहती है। अगर कुंडली में पितृ कारक ग्रह सूर्य अथवा रक्त कारक ग्रह मंगल इन दोनों में से कोई भी नवम भाव में नीच का होकर बैठा हो और उस पर राहु/केतु की दृष्टि हो तो पितृ दोष का निर्माण हो जाता है। यदि कुंडली ...

दिल के दौरे के दिखाई देने वाले ये 10 लक्षण हैं खतरनाक

  बहुत ज्यादा नर्वस या एक्साइटेड होने पर इंसान की हार्ट बीट का कम-ज्यादा होना सामान्य सी बात है लेकिन अगर आपकी हार्ट बीट कुछ सेकेंड से ज्यादा देर के लिए अनियंत्रित हो रही है तो ये बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है.   इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.   जबड़े, दांत या सिर में दर्द - हार्ट अटैक से पहले कई रोगियों ने हाथ, जबड़े, दांत या सिर में दर्द की शिकायत की है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो  जल्द से जल्द जांच करा लें.   कंधों में दर्द - हाथ के अलावा अगर लगातार आपके कंधों में या कमर में दर्द होता है तो सावधान हो जाएं. हार्ट अटैक आने से पहले कई रोगियों में यह लक्षण दिखाई देते हैं.  लगातार खांसी - लगातार होने वाली खांसी को हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी बीमारियों से जोड़ना सही नहीं है . लेकिन अगर आप किसी हार्ट डिसीज से जूझ रहे हैं तो लगातार होने वाली खांसी पर ध्यान देने की जरूरत है.  एक्सपर्ट कहते हैं कि खांसते वक्त अगर सफेद या गुलाबी रंग का बलगम निकल रहा है तो ये हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है.  सीने में जलन - अगर आपके ...

वो जनेऊ

Image
  पिछले दिनों मैं हनुमान जी के मंदिर में गया था जहाँ पर मैंने एक ब्राह्मण को देखा, जो एक जनेऊ हनुमान जी के लिए ले आये थे | संयोग से मैं उनके ठीक पीछे लाइन में खड़ा था, मैंने सुना वो पुजारी से कह रहे थे कि वह स्वयं का काता (बनाया) हुआ जनेऊ हनुमान जी को पहनाना चाहते हैं, पुजारी ने जनेऊ तो ले लिया पर पहनाया नहीं | जब ब्राह्मण ने पुन: आग्रह किया तो पुजारी बोले यह तो हनुमान जी का श्रृंगार है इसके लिए बड़े पुजारी (महन्थ) जी से अनुमति लेनी होगी, आप थोड़ी देर प्रतीक्षा करें वो आते ही होगें | मैं उन लोगों की बातें ध्यान से सुन रहा था, जिज्ञासा वश मैं भी महन्थ जी के आगमन की प्रतीक्षा करने लगा। . थोड़ी देर बाद जब महन्थ जी आए तो पुजारी ने उस ब्राह्मण के आग्रह के बारे में बताया तो महन्थ जी ने ब्राह्मण की ओर देख कर कहा कि देखिए हनुमान जी ने जनेऊ तो पहले से ही पहना हुआ है और यह फूलमाला तो है नहीं कि एक साथ कई पहना दी जाए | आप चाहें तो यह जनेऊ हनुमान जी को चढ़ाकर प्रसाद रूप में ले लीजिए | . इस पर उस ब्राह्मण ने बड़ी ही विनम्रता से कहा कि मैं देख रहा हूँ कि भगवान ने पहले से ही जनेऊ धारण कर रखा है प...

कार्तिकेय-गणेश समेत सात संतानों के माता-पिता थे शिव-पार्वती

 महादेव भगवान शंकर और मां पार्वती की कुल सात संतानें थीं, लेकिन अधिकांश जगह सिर्फ तीन का ही विवरण मिलता है. मगर शिवजी के एक पुत्री और सात पुत्र समेत आठ संतान थीं. आइए कौन-कौन था महादेव का अंश. भगवान शिव की पहली पत्नी राजा दक्ष की पुत्री सती थीं, लेकिन एक यत्र में पिता की ओर से पति को आमंत्रित नहीं किए जाने के अपमान से आहत होकर उन्होंने यज्ञ में कूद कर जान दे दी थी. इन दोनों की कोई संतान नहीं थी. इसके बाद शिवजी का विवाह हिमालय राज की पुत्री पार्वती से हुआ. इन दोनों के बड़े बेटे कार्तिकेय और दूसरे पुत्र श्री गणेश थे. कहा जाता है कि गणेश जी को खुद पार्वती जी ने उबटन से बनाया था. अयप्पा  शिवजी के तीसरे पुत्र, जिनकी आज भी पूरे दक्षिण भारत में विशेष महत्ता है. तमिलनाडु में भक्त इन्हें भगवान अयप्पा या भगवान अय्यंगर के नाम से भी पुकारते हैं. ये शिवजी और भगवान विष्णु के स्त्री अवतार मोहिनी के पुत्र थे. भौमा भौमाजी शिवजी के चौथे पुत्र थे. मान्यता है कि भौमाजी शिवजी के ‘पसीने’ से पैदा हुए थे. पौराणिक कथा अनुसार कठोर तपस्या में लीन शिवजी के पसीने की बूंद धरती पर गिरा, चूंकि तक शिवजी घोर त...

One of the best Company

 Hear We suggested One of the best Company For Different Different Field  For Buy Jeweler Visit :       D ishis Designer Jewellery Which is Provide Latest Collection of jewellery with affordable cost  visit official website :   https://www.dishisjewels.com For Buy Designer Jewellery You Can Visi t  https://www.designergallerie.com Hear on of the best Car sanitization as well as waterless car cleaning  service provide in Dwarka Delhi  Visit For Service booking official website  https://www.luxurylife.co.in Hear one the best topic like REJUVENATION MASTER One stop solution for Healthy, Fit and Beautiful Life. Immunity booster Visit for Shopping Official Website  :  https://purplecure.co.in  For Buy Property In Delhi NCR You can also visit Facebook Page  https://www.facebook.com/NearHomeAssociates/ as well as official website :  http://nearhome.co.in/

Beware of Fake Offers and Hoax calls from fraudsters miscreants

कृपया ऑनलाइन धोखाधड़ी / कपटपूर्ण प्रयासों के प्रति सावधान रहें । धोखाधड़ी की कुछ मिलती - जुलती घटनायें / कपटपूर्ण प्रयास और जालसाजों से बचाव के कुछ उपाय निम्न प्रकार हैं : केस -1 .  एक व्यक्ति को अनजान व्यक्ति से जो कि अपने आपको सरकारी चिकित्साकर्मी बता रहा है , का फोन कॉल आया जो कि ग्राहक से कोविड -19 टीकाकरण की अग्रिम बुकिंग के लिए आग्रह कर रहा है । यह अनजान व्यक्ति , उसे मेसेज द्वारा भेजे गए लिंक को खोल कर उसमें अपनी व्यक्तिगत सूचना यथा नाम , जन्म दिनांक , बैंक खाते के नंबर संबंधी सूचना भरने और सत्यापन के लिए ओटीपी बताने का आग्रह कर रहा है । सही विकल्प निम्न प्रकार है : अनजान व्यक्ति से प्राप्त लिंक नहीं खोलना चाहिए व बैंक खाते की किसी भी प्रकार की सूचना , पिन और ओटीपी आदि नहीं बताना चाहिए । फोन काट देना चाहिए व इस प्रकार के लिंक को भी हटा देना चाहिए। कोई भी सरकारी चिकित्साकर्मी कोविड -19 टीकाकरण की अग्रिम बुकिंग के लिए नागरिकों को ...