देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से धुंध की चपेट में है

देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से धुंध की चपेट में है. ये धुंध इतनी है कि गैस चेंबर में तब्दील हो गई है दिल्ली. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ऐसे हालात में आज केंद्र सरकार दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के साथ अहम बैठक करने जा रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी प्रदूषण को लेकर अलग से बैठक बुलाई है.
नाक और मुंह में मास्क लगाकर लोगों का विरोध प्रदर्शन
प्रदूषण का स्तर सारी सीमाओं को पार कर चुका है. दिल्ली में अब सांस लेने के अधिकार की खातिर लोग सड़क पर गए. शनिवार को नाक और मुंह में मास्क लगाकर हाथों में तख्तियां लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक
प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अगले तीन दिन तक राजधानी के सभी स्कूल बंद रहेंगे. कंस्ट्रक्शन के काम पर भी अगले पांच दिनों तक रोक लगा दी गई है. इसके अलावा वहीं लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर में रहकर ही काम करने की सलाह दी गई है.
प्रदूषण का स्तर घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर प्रदूषण नहीं घटा तो जल्द ही आसमान से मरे हुए पक्षी गिरते हुए दिखाई देंगे. इतना ही नहीं पार्कों में घूमने के लिए जाने वाले लोगों की जान जा सकती है.
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के सभी स्कूल बंद
दिल्ली की ही तरह राजधानी से सटे इलाकों में भी प्रदूषण की जबर्दस्त मार है. स्मॉग ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. इसे देखते हुए गाजियाबाद और नोएडा में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
क्लास रूम में ही रहेंगे बच्चे
आगामी आदेश तक क्लास 3 से 12वीं तक की टाइमिंग्स सुबह 9 बजे से एक बजे तक होंगी. इतना ही नहीं सभी स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि सभी बच्चों को क्लास रूम में रखा जाए और खेल की कोई भी एक्टिविटी ना कराई जाएं.
अगले तीन दिन तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर आपात कैबिनेट बैठ के बाद दिल्ली के सीएम अर्विंद केजरीवाल ने अहम फैसलों की जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा, “अगले तीन दिन तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद को रखने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बदरपुर प्लांट से राख ले जाने पर भी रोक लगाई गई है.
ऑड ईवन के लिए तैयार रहें दिल्ली वाले
अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि एक बार फिर ऑड ईवन का भी मूल्यांकन कर रहे हैं. दिल्ली वालों को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है. इसके केजरीवाल ने बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी.

प्रदूषण ने तोड़े सारे पैमाने
दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार रात हालात इतने बदतर हो गए कि प्रदूषण ने मीटर को ही तोड़ दिया. कल रात दिल्ली में 10.40 मिनट पर अब तक का सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड किया गया. ये इनता ज्यादा था कि इसे मीटर से रिकॉर्ड भी नहीं किया जा सका.

Comments

Popular posts from this blog

आखिर शिव कैसे है ?

History of Dhirubhai Ambani