कालाधन रखने वालो पर सर्जिकल स्ट्राइक
सही को सही कहना ही सही है मेरे बहुत सरे मित्र नरेंद्र मोदी जी के 500 और १००० के नोट बंद करने पर विरोध कर रहे है सोशल मीडिया के माध्यम से . पर उन्हें पता नहीं या पता नहीं करना चाहते इससे देश को कितना फायदा होगा .. या फिर दूसरी पार्टी में काम करने से विरोध करना अधिकार समझते है .... ये फैसला एक कालाधन रखने वालो पर सर्जिकल स्ट्राइक है जिसका समर्थन करना चाहिए | अच्छे राजनेता इसका समर्थन कर भी रहे है जैसे बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
Comments
Post a Comment